ख़बराना। रवि कुमार सैनी
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा शाहपुरा की ग्राम पंचायत नवलपुरा के राशन वितरण केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति में सोमवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चयनित परिवारों को पांच-पांच किलो गेहूं निशुल्क वितरित किया गया। इस अवसर पर मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर भाजपा एससी मोर्चा की ओर से भीम चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसके तहत भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर के एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट भगवान सहाय बेनीवाल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच 5 किलो गेहूं प्रतिमाह की योजना की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत नवलपुरा व एससी मोर्चा की ओर से लोगों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पंपलेट वितरित कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, मंडल महामंत्री प्रहलाद गुर्जर, सरपंच सीतादेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि बीरबल यादव ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिसका आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत 2024 तक सभी को घरों तक शुद्ध जल पहुंचाने की योजना में कांग्रेस सरकार द्वारा लेटलतीफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब 2023 में कड़ी से कड़ी जुड़ जाएगी राज्य में भाजपा आएगी। तब जल जीवन मिशन योजना को गति मिलेगी। लोगों से अपील की कि आने वाले चुनाव में भाजपा को विजय बनाना है। ताकि हर घर तक शुद्ध जल मिल सके और केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ भी मिल सके। इस दौरान करीब 125 गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से निशुल्क गेहूं वितरित किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद