खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते मोटरसाईकिल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार व एक मोटरसाईकिल बरामद किया!
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल द्वारा वाहन चोरी की बढती हुयी वारदातो की रोकथाम व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था , जिसकी पालना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विधा प्रकाश के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी डॉ . संध्या यादवके सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोटपूतली सवाई सिंह पु.नि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरुख खां पुत्र श्री बशीर खां जाति मुसलमान निवासी नांगल भावसिंह पोस्ट सांथलपुर थाना बानसूर जिला अलवर को दिनांक 23.08.2022 को बस स्टेण्ड कोटपूतली के पास से गिरफ्तार किया तथा मुलजिम के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल बरामद की गई ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद