ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली पुलिस थाना की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की उमेश चन्द्र दता ( IPS ) महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज , जयपुर एवं मनीष अग्रवाल ( IPS ) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध शराब का क्रय विक्रय एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे जिसकी पालना में विधा प्रकाश ( RPS ) अंतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली के निर्देशन एवं डॉ . संध्या यादव ( RPS ) वृताधिकारी वृत कोटपूतली के सुपरविजन में सवाई सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना कोटपूतली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा विश्वसनीय सूत्रों से आसूचना संकलन कर कंजरों की ढाणी तन गोपालपुरा में मीरा पत्नी धूणाराम जाति कंजर उम्र 45 साल निवासी कंजरो की ढाणी तन गोपालपुरा थाना कोटपूतली जिला जयपुर के कब्जे के मकान की खाना तलाशी ली जाकर 06 पेटी घूंघरु स्ट्रॉग देशी मदिरा लाल ढक्कन की एवं 72 पव्वे घूंघरु स्ट्रॉग देशी मदिरा नीले ढक्कन व अंग्रेजी शराब officers choice classic whisky व mcdowells NO 1 whisky के कुल 45 पव्वे , तथा KINGFISHER STRONG BEER की 18 बोतल तथा GODFATHER STRONG BEER की 12 बोतल ( एक पेटी ) जप्त कर आरोपिता मीरा देवी कंजर के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद