खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली कस्बे के पूतली रोड़ टी.वी. टॉवर के पास स्थित एएसपी कार्यालय पर मंगलवार को एएसपी विधा प्रकाश की अध्यक्षता में कोटपूतली व बानसूर सर्किल के वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों की बॉर्डर मिटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कोटपूतली व बानसूर सर्किल के सक्रिय अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड व डॉजियर का आदान प्रदान एवं अपराधियों की सक्रियता को लेकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने व अपराध की स्थिति के सम्बंध में चर्चा कर सुझाव लिए गए।
साथ ही वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों को वांछित अपराधियों की धरपकड़ व शरणदाताओं/फाईनेंसरों एवं अन्य प्रकार से सहयोग करने वालों को चिन्हित कर पकडऩे, वाट्सअप गु्रप पर सूचनायें आदान प्रदान करने (एरियाडोमिनेशन के लिए पाक्षिक दबिश) व बानसूर, कोटपूतली, पनियाला, प्रागपुरा थाना ईलाके के नदी वाले व अन्य खाली ईलाकों में संयुक्त गश्त व दबिश देने एवं बफर जोन में संयुक्त रूप से गश्त कर अपराध रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में कोटपूतली डीएसपी डॉ. संध्या यादव, बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, कोटपूतली एसएचओ सवाई सिंह, बानसूर एसएचओ रविन्द्र कविया, पनियाला एसएचओ हितेश शर्मा, हरसौरा एसएचओ ताराचंद समेत अन्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद