खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली कस्बे के डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. महाविधालय में शनिवार को बीडीओ शशीबाला वर्मा के मुख्य आतिथ्य व संस्था निदेशक महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने पौधों को मानव जीवन का आधार बताते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया जाना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र सैनी, रामवतार सैनी, संस्था प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान उपप्राचार्य उमरावलाल गुर्जर, सहायक प्रोफेसर आर.पी. धोलीवाल, निर्भय सिंह योगी, विजय कुमार धानका, अशोक सैनी, नीरु सैनी, सुरेन्द कुमार यादव, बीना चौपड़ा, पुस्तकालयाध्यक्ष चंचल, लेखाकार के.एन. वर्मा, फुलचन्द, जगदीश समेत सैकडों विद्यार्थी मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद