शाहजहांपुर (केडीसी) शाहजहांपुर बोर्डर के समीप होटल ताजपरी के सामने सडक पार रहे एक किशोर को पिकअप ने टक्कर मार दी। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई । पिकअप चालक पिकअप छोड फरार हो गया।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया की गुगलकोटा निवासी उत्तम शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा शाहजहांपुर बोर्डर के पास सडक पार कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही पिकअप ने उत्तम को टक्कर मार दी।उत्तम की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया।
इधर आक्रोशित गुगलकोटा ग्रामीणों ने शाहजहांपुर से घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र तक जा रहे दो सौ फिट रोड को जाम क दिया एंव आंदोलनरत किसान व प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।