अलवर (केडीसी)काली मोरी फाटक हीराबास के वासिंदे पिछले 10 साल से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराये जाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। परेशान कालोनी वासियों ने समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
काॅलोनी वासी एक वृद्ध महिला का कहना है कि कभी कभी पानी आता है वो भी गन्दा पानी आता है जो पीने योग्य नहीं है। 5-6 साल से लाईन खुदी हुई है लेकिन फिर भी पानी नहीं आ रहा है। पानी की समस्या को लेकर हम कलेक्टर तक होकर आये है।
वाटर बक्स को अनेकों बार लिखकर लिखकर दे दिया। वाटर बक्स वाले देखने के लिए आते हैं। लेकिन पानी नहीं आता है। वार्ड पार्षद कहता है आपने मुझे वोट नहीं दिये।
इसलिए मै कुछ नहीं करूंगा। परेशान कालोनी वासियों ने समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।