शाहजहांपुर (ख़बरान डेस्क) फोन पर चैटिंग कर मित्रता कर उनसे शारिरिक सम्बंध बना ब्लैकमेल कर रकम ऐठने वाले गिरोह का पुलिस ने पदार्फाश किया है। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की इस संदर्भ मे बणका थाना कोटपूतली निवासी रामशरण पुत्र रामौतार गुर्जर ( 32) ने मामला दर्ज करवाया है की उसके फोन पर किसी रीना शर्मा का फोन आया एवं उसे 5 मार्च को बहरोड पुलिया पर बुलाया। बहरोड पुलिया पर एक लडकी उसकी स्कॉर्पियों मे बैठी उसे महारानी होटल मे ले गई । जहां खाने के दौरान वह उसे शाहजहांपुर छोडने के लिये कहने लगी। इस दौरान वह उससे दो हजार रुपये ले चुकी थी। शाहजहांपुर टोल प्लाजा क्रोस करते ही एक स्कॉर्पियों उसकी स्कॉर्पियों के पास रुकी एवं उसमे से एक महिला व चार लडके मेरी गाडी मे चढ गये । एक लडके ने मुझे स्कॉरियों की चालक सीट से उतार स्कॉर्पियों पर कब्जा कर लिया एवं मुझे दिल्ली की ओर ले जाने लगे। इसी दौरान शाहजहांपुर से बैठी महिला ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया एवं मुझसे 6 लाख रुपये मांगे। रामशरण ने 70 हजार देने की बात कही लेकिन वह नहीं माने। इसी दौरान रामशरण ने टायलेट आने की बात कही तो स्कॉर्पियों मे बैठा एक लडका उसे लेकर धारुहेडा के पास एक ढाबे के बाथरुम तक ले गये। रामशरण ने टायलेट मे घुस अंदर से कुंदी लगाकर जोर जोर से चिल्लाना प्रारंभ कर दिया। जिसपर अगवा करके रामशरण को धारुहेडा तक लाये लोग भाग गये। रामशरण ने किसी तरह शाहजहांपुर पहुंच आप बीती थाना प्रभारी को सुनाई। थाना प्रभारी ने उसी समय टीमों का गठन कर अनुसंधान कर वारदात मे शामिल सुनीता पत्नी राजेन्द्र उर्फ डब्बु रायसिख निवासी टपूकडा, रीना उर्फ हेमा पत्नी सुरेश राम निवासी सिरसा ( हरियाणा), मंगत सिंह पुत्र कुलदीप रायसिख निवासी बहरोज ( ततारपुर), सिकन्दर एवं राजेश को पूर्व मे गिरफ्तार किया है वही गिरोह के जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र बलदेव सिंह निवासी राणिया ( सिरसा) को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया की आरोपी सुनीता एवं रीना अपने अपने पति से अलग रह रही है। आरोपी महिलाओं ने कोटपूतली, कोटकासिम, बानसुर, धारुहेडा मे भी हनीट्रेप की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस से थे गहरे सम्बन्ध….
हाईवे पर बढते हनीट्रेप मामले मे शामिल महिलाओं के अक्सर पुलिस से गहरे सम्बन्ध पाये गये है। तीन वर्ष पहले शाहजहांपुर थाने के एक एएसआई सहित गत दिनों चौबारा निवासी एक महिला जो कि हनीट्रेप के मामले मे नामजद है पुलिस थाने से करीबी रखती है। वर्तमान मे पकडे गये हनीट्रेप के मामले मे मुख्य अभियुक्त सुनीता पत्नी राजेन्द्र उर्फ डब्बु रायसिख निवासी टपूकडा का टपूकडे थाने मे आना जाना रहा है। सुनीता टपूकडा थाने की सखी मित्र भी है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।