खबराना कमलेश कुमार
पावटा प्रागपुरा- भगत सिंह टीम द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया! जिसमें सभी विद्यालयों ने सहयोग किया प्रागपुरा के सभी विद्यालय उसमें शामिल हुए। यात्रा 3 किलोमीटर लंबी थी और यात्रा की जो लंबाई थी पहला छोड़ व अंतिम छोर की जो लंबाई सवा किलो मीटर की थी।
यात्रा में टीम भगत सिंह के अध्यक्ष रूपसिंह शेखावत, आशु सेन व अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी टीम ने लगकर कठोर मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया भगत सिंह टीम के साथ-साथ मदनलाल प्रागपुरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता मनोज शर्मा,मिंटू शर्मा पार्षद, भूपेंद्र सेन, रोहित मीणा, हरिराम यादव, शंकर पारीक,हेमू शेखावत राम सिंहजाट, सभी हिंदू समाज के प्रमुख व्यापारी शामिल हुए।
यात्रा में भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की झांकी, भारत माता की झांकी, चंद्रशेखर आजाद की झांकी, यह सभी जीवन तथा यात्रा में 251 फिट व 7 फुट चौड़ा विशाल बड़ा लंबा तिरंगा था यात्रा में 5 डीजे, अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र कुमार भारत, राकेश जिला प्रचारक का उद्बबोधन हुआ। वंदे मातरम राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी गांव से मोटरसाइकिल रैली लेकर आम जनता के लोग पधारे थे उन सभी के लिए गांव ने पलक पावडे बिछा कर सभी व्यवस्थाएं की यह एक विशाल कार्यक्रम के रूप में बन गया शौर्य देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था
अन्य सभी कार्यकर्ता इस यात्रा मे पूर्ण रूप से सहयोग किया गया है विद्यालयों की बात करें तो मुख्य रूप से नीलकमल नवभारत जीएम स्कूल आदर्श विद्या मंदिर सीनियर विद्यालय सहित बहुत से विद्यालयों ने अपने विद्यार्थियों को भी तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेकर यात्रा को सफल बनाया। पूरे स्टाफ ने भी इसमें सहयोग किया विशाल कार्यक्रम संपन्न हुआ है !
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद