खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे 76वें अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस समारोह सरपंच पूरणमल खटीक के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य महेश चंद यादव की अध्यक्षता तथा भामाशाह सेठ गौकुल चंद मित्तल, मनोज मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि,घीसाराम राव साहब,रतिराम यादव,रामजीलाल यादव,सुनील शर्मा,औमप्रकाश मीणा पूर्व सरपंच के विशिष्ट आतिथ्य मे ध्वजारोहण कर आयोजित किया गया।
जहां बच्चों की शानदार देशभक्ति गीतों,राजस्थानी लोक नृत्य,नाटकों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सरपंच पूरणमल खटीक व प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने देश के वीर सपूतों की कुर्बानियों व अनुकरणीय कार्यों को याद करते हुये प्रेरणा लेने की बात कही।
हर वर्ष की भांति व्याख्याता रामकरण यादव द्वारा बोर्ड परीक्षा मे श्रेष्ठ अंक प्राप्त प्रतिभाओं को चांदी का मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी के साथ प्रधानाचार्य महेश चंद यादव,सरपंच पूरणमल खटीक,रतिराम यादव द्वारा शहीद मुकेश यादव की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये याद किया तथा ग्राम पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया।मंच संचालन प्रवक्ता रामकरण यादव ने किया तथा बच्चों को मिठाई वितरित की गई।
इस दौरान काफी संख्या मे ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति रही। रामकरण हवलदार,ख्यालीराम ,नन्दराम,मखराम,विक्रम आर्य,गुरजीतसिंह,रामकिशोर हवलदार,ग्यारसीलाल ,नागरमल आदि सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद