कोटपूतली / पावटा (बिल्लूराम सैनी) श्रीमती नर्बदा देवी बिहारी लाल जोशी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा जयपुर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह मुकेश कुमार अग्रवाल तहसीलदार के मुख्य आतिथ्य एवम श्रीमती विजया कौशिक प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,विशिष्ठ अतिथि के रूप में जयसिंह यादव नोडल प्रधानाचार्य पावटा, गोकुल टेलर,नरेश यादव,मीना मित्तल,शिंभू सैनी एसडीएमसी सदस्य सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे,कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश गुर्जर ने किया, कार्यक्रम के दौरान भागीरथ, रामनिवास यादव, मधुसूदन शर्मा,
सुमन यादव,लक्ष्मी चंद्रोह,मानसिंह रमेश,तेजभान,रूपचंद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।