कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) मास्टर प्लान के अनुरूप कस्बे की मुख्य सडक़ों को चौड़ा करने किये जाने की कवायद को लेकर नगर पालिका मण्डल की कार्यवाही के विरोध में नगर व्यापार महासंघ संघर्ष समिति के बैनर तले श्री अग्रसेन तिराहे पर व्यापारियों, जनप्रतिनिधियो द्वारा दिये जा रहे अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन में शनिवार व रविवार को समिति के मंच से कुछ वक्ताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा मीडियाकर्मियों, मीडिया संस्थानों व क्षेत्र के पत्रकारों पर की गई आपत्तिजनक अशोभनीय टिप्पणी को लेकर रविवार को पत्रकारों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। धरणार्थियों द्वारा भाषण के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर पत्रकार संगठनों की बैठक रविवार दोपहर कस्बा स्थित रामभवन में राजस्थान पत्रकार परिषद् के जिलाध्यक्ष आनन्द पण्डित की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में पत्रकारों ने उक्त टिप्पणी की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया। जिसके बाद पत्रकार पैदल मार्च करते हुए श्री अग्रसेन तिराहे स्थित धरना स्थल पर पहुँचे। जहाँ मौजुद समिति सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को उक्त बयान को लेकर मीडियाकर्मियों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा। जिस पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, महासंघ के महामंत्री रमेश जिन्दल व पूर्व चैयरमैन प्रकाश चंद सैनी ने उपरोक्त घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खेद जताया। साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना होने का आश्वासन देते हुए मीडियाकर्मियों से निरन्तर सहयोग की अपील भी की। जिस पर पत्रकारों के सहमत हो जाने के कारण गतिरोध तत्काल समाप्त हो गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मोरीजावाला, अनिल कौशिक, डॉ. राकेश शर्मा, रमाकान्त शर्मा, अमित यादव, पुरूषोत्तम भारद्वाज, गिरिराज नायक, दिनेश सिंह राठौड़, शिवकुमार गुप्ता, अनिल शरण बंसल, विकास वर्मा, रामप्रकाश बंसल, विक्रांत शर्मा, बुद्धिप्रकाश सैनी, रमेश मुन्ना, मुनेश सैनी, मुकेश शर्मा, अनिल शर्मा, राजकुमार शर्मा, बालकृष्ण शुक्ला, दीपक भारद्वाज, सीताराम गुप्ता, अमित बिदाणी व एड. मयंक शर्मा समेत अन्य मौजुद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।