खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली नारेहडा पशुओं में फैल रही लम्पी स्कीन रोग के रोकथाम के लिए ग्राम खड़ब स्थित गोशाला में सोमवार को महंत महावीर दास त्यागी के सानिध्य में 200 गोवंश का टीकाकरण किया गया।
इस दौरान डॉ विजय पाल सिंह, पशुधन सहायक नवीन यादव, बुधराम कसाना, विजेंद्र खाडीया, महेंद्र यादव, वार्ड पंच आशीष गुप्ता, मिस्त्री दास, रामनिवास दास आदि ने सहयोग किया। इसी प्रकार ग्राम खेड़ा निहालपुरा स्थित राधा कृष्ण गोशाला में सोमवार को 616 गोवंश के टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण में चिमनपुरा प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी हरिश कुमार, पशुधन सहायक ओमप्रकाश यादव, विजेंद्र खारडिया, सुभाष चन्द, सचिन यादव एवं गौशाला अध्यक्ष लाल सिंह पटेल, सचिव धोलाराम गोलियां, कोषाध्यक्ष शिवदयाल यादव, संरक्षक हरफूल पंच,
महावीर पटेल, महावीर फागणा, रामसिंह, सोहनलाल बोहरा, मुकेश, राकेश, रामसिंह चंदेला, छाजुराम, जयदयाल चंदेला आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर पूर्व पसस सुवालाल, रामोतार महासी, छाजूराम गोलिया आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद