रामगढ़ (केडीसी)रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर स्थित सतीजा गार्डन रामगढ़ एवम पायल मैरिज होम गोविंदगढ़ में कोंग्रेस पार्टी की मीटिंग हुई।
जिसमे विधानसभा क्षेत्र में जिला कोंग्रेस द्वारा लगाए गए प्रभारी,विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से पंचायत समिति सदस्यों एवम जिला पार्षद के चुनावों के संदर्भ में रायशुमारी कर बायोडाटा मांगे।
प्रभारी बस्तीराम यादव एवम आर्यन जुबेर पुत्र विधायक रामगढ़ में बताया कि पार्टी में कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होते हैं उनकी रायशुमारी सलाह से ही टिकट वितरण किया जाएगा एवम रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गत 2.5 साल के कार्यकाल में जो ऐतिहासिक विकास कार्य विधायक रामगढ़ द्वारा करवाये गए हैं उनको लेकर जनता के बीच मे जाएंगे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।