कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) स्थानीय नगर पालिका के पार्षदगणों ने एलीवेटेड फ्लाई ओवरब्रिज पर लगी हुई रोड़ लाइटों को ठीक करवाने, राष्ट्रीय राजमार्ग व सर्विस लाईन के समीप बने नालों की सफाई व्यवस्था एवं नगर पालिका के सभी वार्डों में लगी स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाने की माँग को लेकर एसडीएम डॉ. टी. शुभमंगला के नाम अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी योगेश आर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एनएचएआई कार्यालय में बार-बार शिकायत किये जाने के बावजुद भी एनएचएआई द्वारा नाले की सफाई नहीं करवाई गई है। जिससे नालों का गंदा पानी घरों व दुकानों में घुस रहा है। जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है।
एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर पर लगाई गई रोड़ लाईटे भी करीब एक साल से खराब पड़ी हुई है। जिससे राहगीरों व बाईक चालकों के साथ आये दिन आपराधिक घटनायें घटित हो रही है। वहीं नगर पालिका के सभी वार्डो में लगी ईईएसएल कम्पनी की स्ट्रीट लाईटें भी पिछले एक वर्ष बंद पड़ी है। जिससे वार्डो की गलियों व मौहल्लों में अंधेरा व्याप्त है। अंधेरे के कारण आपराधिक घटनायें बढ़ रही है। इस सम्बंध में नगर पालिका ईओ व पालिकाध्यक्ष को भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जनहितार्थ उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जायें। इस दौरान पार्षद मनोज कुमार गौड, अनिल शरण, विष्णु भाटी, कृष्ण कुमार कारोडिय़ा, दीपक कटारिया, राकेश कुमार सैनी, मनोज देवी मीणा, मीनू बंसल, प्रदीप कुमार सैनी, पूजा देवी, उर्मिला सैनी, हीरालाल पायला, शांति देवी, रामेश्वर, बिल्लू समेत अन्य मौजुद रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना