कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती ग्राम चिमनपुरा में शनिवार को भीम मंच द्वारा नगर पालिका मंडल कोटपूतली के पार्षदों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पार्षद मनोनीत किये गये तारा पूतली व पार्षद उमेश आर्य का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही मंच की ओर से विधार्थियों को अध्ययन सामग्री का भी वितरण किया गया।
वहीं कोरोना काल में सेवा दे रहे चिमनपुरा पीएचसी के कार्मिकों का भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्षद तारा पूतली व उमेश आर्य ने मंच के प्रयासों की सराहना की। साथ ही जीवन में अच्छी शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। मंच के अध्यक्ष पवन कन्नोजिया ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। जबकि अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि डुंगरसिंह ने एक वर्ष में अम्बेडकर सामुदायिक भवन निर्माण करवाये जाने की बात कही। इस दौरान हरफूल कन्नोजिया, धर्मपाल गुरूजी, हंसराज रावत, बजरंग मोरवाल, देशराज कन्नोजिया, अंकित ढ़ोचानियां, फिरोज खान आदि मौजुद थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।