नीमराना (ख़बरना न्यूज़ नेटवर्क) कस्बे के पारले स्कूल मे दो दिवसीय राजस्थान राज्य सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन जिला तीरंदाजी संघ अलवर के तत्वावधान मे हुआ। जिसमे प्रदेश के श्रेष्ठ 72 तीरंदाजों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे 24 तीरंदाजों का चयन 14 अप्रैल से नीमराना मे आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिये हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय कोच सुनील चौधरी, विनोद सैनी, दीपक कालिया, राजू प्रजापत थे।
प्रतियोगिता के इण्डियन राउण्ड (बालक) मे प्रथम नरेन्द्र जाट ( जयपुर), द्वितीय गोविन्द नीनामा ( बांसवाडा) एवं तृतीय आलोक चौपडा ( बीकानेर) रहे। बालिकाओं मे प्रथम सोनु पलडिया ( नागौर), द्वितीय प्रांजल थोलिया ( बीकानेर) एवं तृतीय सिमरन तंवर ( बीकानेर रहे। प्रतियोगिता के रिकर्व राउंड ( बालक) प्रथम अथर्व शर्मा ( जयपुर) द्वितीय कपिश सिंह ( धौलपुर) एवं तृतीय कृष्णपाल (जोधपुर) रहे। बालिका वर्ग मे प्रथम मनीषा ( भरतपुर) द्वितीय खुशी कुमावत ( जयपुर) एवं तृतीय मुस्कान ( जयपुर) रहे।
प्रतियोगिता के कम्पाउण्ड बालक वर्ग मे प्रथम प्रज्वल ( हनुमानगढ़) द्वितीय पवन गाट ( बीकानेर) एवं तृतीय रमेश चौधरी ( बीकानेर) बालिका वर्ग मे प्रथम प्रेरणा वर्मा ( जयपुर) द्वितीय साक्षी मीणा ( जयपुर) तृतीय यशस्वी नाथावत ( सवाईमाधोपुर) रहे।
विजेता खिलाडियों को आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केके जादम, सचिव सुरेन्द्र गुर्जर एवं कर्नल आरपी यादव द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन की अध्यक्षता जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष संजीव गौड ने की। इस अवसर पर आयोजन सचिव सोमेश शर्मा, पारले स्कूल प्राचार्य सत्वीर चौधरी, कोच राकेश कुमार, पूर्व सरपंच रामकिशन शर्मा, दिलबाग चौहान, सचिन जोशी, पवन जांगिड, कुलदीप सैनी, प्रदीप कराणा सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद