भिवाड़ी (दीक्षित कुमार)प्रशासन की सख्ती बढ़ते हुए प्रदूषण पर लगी लगामएंकर :- प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने जब से सख्ती बरतनी शुरू की है तभी से भिवाड़ी की आबोहवा में सुधार होना शुरू हो गया है एवं प्रदूषण की चादर धीरे-धीरे छटने लगी है । बुधवार को भिवाड़ी में एक्यूआई का स्तर है 297 रहा तो वही आसमान भी साफ नजर आया। गौरतलब है कि गत बुधवार को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने भिवाड़ी के बीड़ा सीओ व अतिरिक्त जिला कलेक्टर खजान सिंह के साथ सभी अधिकारियों की एवं उद्योगपतियों की बैठक लेकर प्रदूषण को कम करने के सख्त दिशानिर्देश जारी किए थे उन्हीं दिशा निर्देशों की पालना कराने के लिए भिवाड़ी प्रशासन ने आम लोगों व उद्योगों पर सख्ती बरतना चालू कर दिया , उसी शख्ती के कारण गत 2 दिनों से भिवाड़ी का पोलूशन स्तर बहुत कम हो चुका है जिससे प्रशासन को सुकून मिला है तो वही दमा व हृदय के रोगियों को भी चैन की सांस मिल पा रही है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर खजान सिंह ने बताया कि सभी धुआं उगलने वाली एवं केमिकल छोड़ने वाली उद्योग इकाइयों को शख्ती के साथ पाबंद किया हुआ है एवं परिवहन विभाग को भारी वाहनों को डायवर्ट तथा चालान बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।
आगे भी पोलूशन के स्तर को कम बनाए रखने के लिए सभी स्तर से प्रयास किए जाएंगे प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी कई उद्योग धुँवा छोड़ने एवं प्रदूषण फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं । इसी तरह बुधवार को नगर परिषद टीम ने एक उद्योग इकाई पर प्रदूषण फैलाने के जुर्म में ₹5000 का जुर्माना भी वसूला है।बाइट :- खजान सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।