रवि कुमार सैनी
शाहपुरा उपखंड की बाड़ीजोड़ी ग्राम पंचायत की जसवंतपुरा गांव में सूरजमल जाट की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी भगवती देवी और पुत्र सुरेंद्र पलसानिया और आलोक पलसानिया ने जल मंदिर का निर्माण करवाया। जिसका मंगलवार दोपहर 12:15 बजे साधु संतों ने लोकार्पण किया। इस मौके पर त्रिवेणी धाम की रघुनंदन दास महाराज, भिवादास महाराज, हरिदास महाराज, प्रह्लाद दास महाराज ने फीता काटकर जल मंदिर का लोकार्पण किया।इस मौके पर साधु-संतों ने प्रवचन देते हुए कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन संभव नहीं। इस कलयुग में जो व्यक्ति समर्पित भाव से धार्मिक कार्यों में आगे रहता है। वह भवसागर से अवश्य पार उतरता है।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरि बल्लीवाल, प्रदीप पलसानिया, सीडीओ योगेश चौधरी, बाड़ीजोड़ी सरपंच अनिल कुमार त्रिवेदी, देवीपुरा सरपंच मदन सिंह शेखावत, सरपंच गोपाल बोबास्या, सरदार सिंह पलसानिया, रामकरण जाट, कालूराम, सुरेंद्र, मदनलाल, राकेश, यादराम, कमलेश, हरिप्रसाद, मोहनलाल व प्रदीप प्रसाद, रामकरण गुर्जर, योगेश चौधरी, साधु राम जाट, रूडमल, बंशीधर जाट, कैलाश चंद, फूलचंद, बद्री प्रसाद, मंगल चंद, गंगाराम, हरफूल कपूरिया सहित कई लोग मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद