अलवर / भिवाड़ी (दीक्षित कुमार) ) भिवाड़ी के अंदर प्रदूषण को लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एवं रीको के द्वारा बंद की गई औद्योगिक इकाइयों को चालू कराने के लिए उद्योगपतियों ने सरकार एवं प्रशासन से आर-पार की लड़ाई करने की ठान ली है।
शुक्रवार को उद्योगपति अपनी मांगों को लेकर भिवाड़ी स्थित रीको कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए, धरने पर बैठे उद्योगपतियों को मनाने के लिए रीको प्रबंधक के.के. कोठारी एवं डी.के अग्रवाल धरना स्थल पर पहुंचे और उद्योगपतियों को मनाने के प्रयास किए लेकिन उद्योगपति धरना समाप्त करने के लिए नहीं माने, साथ ही मांगों को मानने के लिए लिखित में देने की मांग करने लगे।
इसी दौरान भिवाड़ी की उद्योग इकाइयों में सप्लाई की जाने वाली पीएनजी गैस के इंजीनियर मौके पर पहुंचे तो उद्योगपति उन पर भी अनेक समस्याओं को लेकर हावी हो गए। एक बार तो पीएनजी गैस मैनेजर के साथ ही उद्योगपतियों की हाथापाई करने तक की नौबत आ गई लेकिन वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया ।
उद्योगपतियों ने अपनी मांगें नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर भिवाड़ी जिला अतिरिक्त कलेक्टर खजान सिंह भी उद्यमियों से रूबरू हुए
इधर रीको के आरएम के.के. कोठारी ने बताया कि उद्योगपतियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं साथ ही इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उच्च स्तर पर भी बात की जा रही है बहुत सी उद्योग इकाइयों के मामले एनजीटी में विचाराधीन है जिन पर रीको सहित अन्य कोई भी विभाग कुछ भी नहीं कर सकता ।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।