ख़बराना। रमाकान्त शर्मा
बानसूर के हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव गुवाडा में एक 62 वर्ष के बुजुर्ग की हत्या करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के भाई के लड़को ने लाठी डंडों से हमला कर बुर्जुग की हत्या कर दी।
बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि हरसौरा के गांव गुवाडा में पैसे के लेनदेन को लेकर बीती शाम भाई के लड़को (भतीजों) ने लाठी डंडों से बुर्जुग मानसिंह गुर्जर उम्र 62 वर्ष निवासी गुवाडा पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । वही घायल युवक को बानसूर सीएचसी लाया गया। जहा गंभीर स्थिति होने पर जयपुर निम्स अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान दम तोड दिया।
मृतक बुर्जुग के भाई शिवलाल गुर्जर ने बताया कि परिवार में भाई के लड़को के साथ 8 लाख 60 हज़ार रुपए के लेनदेन को लेकर काफ़ी दिनो से विवाद चल रहा था। हमने दो बार 12 गावो की पंचायत भी बुलाई गई। लेकिन भाई के लड़के पैसे देने की आनाकानी करते रहें।
वही बीती शाम करीब 7 बजे बानसूर से मेरा लड़का और भाई मानसिंह मोटरसाइकल से घर आ रहे थे। इसी बीच भाई के लड़को ने दोनो को थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। लेकिन गाडी की टक्कर से किसी तरह बच गए। यह घटना सुन्दरी माता मंदिर के पास की है।वही उसके बाद भाई के लड़को लक्ष्मीनारायण ,महेंद्र, बलराम ,कृष्ण, विनोद, साला राम ,राम रतन ने मेरे भाई मानसिंह पर लाठी-डंडों ,कुल्हाड़ी व फ़रसी से हमला कर दिया। जिससे मान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए बानसूर अस्पताल लाया गया ।जहां हालात खराब होने पर घायल को जयपुर रेफर किया गया। वहीं आज जयपुर के निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मानसिंह गुर्जर ने दम तोड दिया।
वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने 6-7 लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद