रामगढ़ (केडीसी) क्षेत्र के ग्राम बगड़ राजपूत में पूर्णिमा श्राद्ध प्रतिपाद्य के उपलक्ष में बाबा संतोष नाथ की बगीची के महंत बाबा पूर्ण नाथ महाराज ने ग्रामीणों के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में लगभग 11 पौधे पीपल, बरगद आदि के लगवाए
जिसमें ग्रामीणों ने पौधे लगाने में पूर्ण सहयोग व पौधों की पालन पोषण की जिम्मेदारी ली इस मौके पर बाबा संतोषी नाथ बगीची के महक पूर्ण नाथ जी महाराज , खेमचंद प्रजापत ,शंकर योगी, रोहिताश कुमार , दीप चंद मीणा , प्रमोद मीणा, उपसरपंच तेज सिंह प्रजापत
आदि ग्रामीणों ने विद्यालय के ग्राउंड में पौधारोपण किया व शपथ ली है उन पेड़ों की देखरेख हम स्वयं करेंगे आने वाले भविष्य में जिनसे हमे ऑक्सीजन मिलेगी।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।