बॉलीवुड (केडीसी ) दुनियाभर में फिल्मों के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले ऑस्कर्स की गवर्निंग बॉडी द अकैडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल 395 फिल्म इंडस्ट्री की पर्सनैलिटीज को वोटिंग के लिए शामिल किया है।
इन 395 नामों में बॉलिवुड से विद्या बालन, एकता कपूर एवं शोभा कपूर को शामिल किया गया है। लिस्ट की अन्य मशहूर पर्सनैलिटीज की बात करें तो इसमें रॉबर्ट पैटिसन, लावेरने कॉक्स, वैनिसा किर्बी, स्टीवेन यून जैसे लोग शामिल हैं।
ऑस्कर के लिए फिल्मों की वोटिंग करने के लिए तैयार की गई 2021 की इस क्लास में 46 पर्सेंट महिलाएं, 39 पर्सेंट अंडर रिप्रेजेंटेड समूहों और 53 पर्सेंट दुनियाभर के 50 देशों से शामिल किए गए।
विद्या, एकता और शोभा से पहले बॉलिवुड से प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, गौतम घोष और बुद्धदेब दासगुप्ता जैसे लोग ऑस्कर की वोटिंग में शामिल हो चुके हैं।
विद्या बालन हाल में फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आई थीं जिसे काफी सराहना मिली थी। विद्या ने इससे पहले परिणीता, भूल भुलैया, इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कहानी, बेगम जान, तुम्हारी सुलु और शकुंतला देवी जैसी फिल्मों में काम किया है जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई है।
वहीं एकता कपूर और शोभा कपूर दोनों ही बॉलिवुड और टीवी जगत की सबसे बड़ी प्रड्यूसर्स में एक मानी जाती हैं और उन्होंने द डर्टी पिक्चर, ड्रीम गर्ल, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में प्रड्यूस की हैं।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज