कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा से खाटू धाम के लिए श्री श्याम बालक मंडल की ओर से 24 वीं पद यात्रा मंगलवार को रवाना हुई। पदयात्रा से पूर्व पं. गोपाल जोशी ने गणेश पूजन व ध्वज पूजन करवाया। इसके बाद श्याम बाबा की आरती उतारकर अखण्ड ज्योति के साथ 84 पदयात्री रवाना हुए। पदयात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई डीजे की धुन पर भक्तिमय संगीत के साथ खाटूधाम के लिए रवाना हुई। मंडल के अध्यक्ष करतार सिंह ने बताया पदयात्रा का प्रथम रात्रि पड़ाव झीर की चौकी, दूसरा पड़ाव कांवट, तीसरा रींगस सरकारी हॉस्पिटल के पास रहेगा। चौथे दिन पदयात्रा खाटू धाम पहुंचेगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह, मांगू सिंह, ओमप्रकाश जांगिड़, ओम सिंह, छाजू सिंह, पूरण सिंह, सुनील बासनिवाल, विजय शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, संजय सिंह राजपूत, संजय लोदिका, महिपाल सिंह, रोहताश सिंह, गुड्डू सिंह, राहुल जोशी, मनोज शर्मा ,पवन सिंह, बब्बू सिंह, मनोज अग्रवाल, नीरू सिंह सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद