सोड़ावास (पडित पवन भारद्वाज) सोडावास 8 फरवरी मुंडावर के उपखंड ग्राम पंचायत चाँदपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मऊ , में अध्ययनरत विद्यार्थी मिन्टू का चयन एनएमएमएस परीक्षा में होने पर समस्त शाला परिवार ने विद्यार्थी को बधाई दी। वहीं विद्यालय के प्रधाना चार्य घर्मराज ने बताया कि विद्यालय की छात्रा आकांशा पुत्री जलेसिंह यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में अलवर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को शाला परिवार द्वारा दोनों विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। छात्रा आकांशा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं ब्लॉक का नाम रोशन किया है। प्रेरणा स्वरूप पूनम गोयल सीडीईओ अलवर द्वारा छात्रा को प्रशस्ति पत्र ,टी -शर्ट एवम कैप भेंट की गई। इस अवसर पर अमर सिहँ यादव बीएलओ, राजेन्द्र योगी, अर्जुन सिंह, सुरेश यादव, जितेश यादव, विरेन्द्र सिंह यादव , कांती मीणा, केशर अन्जू मीणा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित