कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई निरोगी राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में शुक्रवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 513 ग्रामीण मरीजों की नि:शुल्क जाँच कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई।
इस दौरान विभिन्न प्रकार की जाँचें नि:शुल्क की गई। अध्यक्षता करते हुए गोरधनपुरा सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह यादव ने चिकित्सकों का स्वागत किया।
स्थानीय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामनिवास यादव ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस मौके पर जनरल फिजिशियन डॉ. सुनील गुर्जर, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनफूल सिंह चौधरी, स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यवीर यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता वर्मा, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल यादव, डॉ. अभिषेक कुमार, कमल शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, रमेश, हरफूल, विक्रम, हरलाल, राजू, अजय, आशीष, दिनेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद