कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द में सोमवार को निरोगी राजस्थान चिरंजीवी योजना के तहत चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में डॉ. ममता वर्मा, डॉ. विशम्बर गुप्ता, डॉ. सुमित्रा गुर्जर, डॉ. कपिल यादव, डॉ. हवासिंह यादव, डॉ. अनुज अग्रवाल, डॉ. रविशंकर, डॉ. सुधा शर्मा, के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने ग्रामीण महिला एवं पुरूषों तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाई।
इस मौके पर सरपंच बादामी देवी, सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम कसाना, किसान नेता रोहिताश कसाना, डॉ. मालीराम कसाना, डॉ. सीना मीणा, डॉ. इंदु कसाना, सुंदर कसाना, योगेश बावता उपसरपंच, जयसिंह अध्यापक, राजाराम कसाना, नवीन गुर्जर, राजपाल मास्टर, अटल जांगिड समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित