बहरोड़ 21 जून- निर्जला एकादशी पर बाबा तुलसीदास आश्रम में निर्जला ग्यारस उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस दौरान मीठे पानी शरबत की प्याऊ लगाई गई। जिसमे महिलाओं ने भी में हिस्सा लिया।
जय बाबा तुलसीदास जी आश्रम महंत कैलाश गिरी महाराज सहित ग्राम पंचायत जगुवास क्षेत्र के संदीप चौधरी ( सरपंच) , रामफल (सरपंच) धर्मेंद्र यादव , हरीश यादव , नरेंद्र यादव ( गलहड़) , दिनेश प्रजापत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा