कोटपूतली (बिल्लू राम सैनी) न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) की जयपुर जिला कार्यकारिणी एवं तहसील कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा 51 निशक्तजन बालकों को चिन्हित कर, उनका स्वागत सम्मान किया गया, साथ ही उन्हें शिक्षा संबंधित कॉपी, पेन, पेंसिल एवं पुस्तक वितरित कर उन्हें पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ा गया। यह कार्यक्रम कस्बे मैं स्थित के.जी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महावीर प्रसाद बडगूजर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटपूतली रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अपने उद्बोधन में श्री बडगूजर ने बताया कि न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) द्वारा किया जाने वाला कार्य बहुत ही सराहनीय है और इसमें आवश्यकता पड़ने पर मैं हर समय हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। कार्यक्रम में पधारे श्री जगदीश मीणा संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार ने भी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आवश्यकता होने पर अपनी तरफ से इस मिशन को पूरा करने के लिए हर तरह की आर्थिक मदद करने की पेशकश भी की। कार्यक्रम में पधारे अतिथि गणों का संस्था के अध्यक्ष श्री किशन बंसल द्वारा साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया, साथ ही कहा कि निर्धन एवं असहाय बालक बालिकाओं के विकास हेतु मैं हर समय तैयार रहूंगा एवं उनके परिवार जनों को भी उन्हें शिक्षा दिलवाने के लिए प्रेरित करूंगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र बंसल द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी पत्रकार गणों,अतिथियों एवं बालक बालिकाओं का आभार व्यक्त किया साथ ही मौजूद सभी पत्रकारों को उनके आईडी कार्ड का वितरण किया गया तथा उन्हें बताया गया कि इस कार्ड की आप लोगों को इज्जत बनाए रखनी है। इसको नेक काम में प्रयोग लेना है, पीत पत्रकारिता नहीं अपनानी है। बंसल ने संगठन के बारे में बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य जनहिताअर्थ कार्य करना है साथ ही गरीब तबके, निशक्तजन, एवं निर्धन,असहाय बालक बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना, वृक्षारोपण करना, रक्तदान शिविर का आयोजन करना, घुमंतू जातियों के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करना, आमजन की समस्याओं के मुद्दे उठाना, पत्रकारों के हितार्थ कार्य करना सहित अनेकों ऐसे कार्य जो जनहितआर्थ हैं
उनको मद्देनजर रखते हुए इस संगठन की स्थापना की गई है। यह संगठन वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर तो है ही निकट भविष्य में यह अंतरराष्ट्रीय भी होने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। इन उद्देश्यों के मद्देनजर ही 1 जनवरी को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विगत 1 सप्ताह से ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा था जो वास्तविक रूप से शिक्षा से वंचित थे, उन्हें चिन्हित कर आज वर्ष के पहले दिन ही उन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए उन्हें भरपूर लजीज व्यंजन खिलाया गया साथ ही उन्हें पढ़ाई संबंधित किट भी संगठन की तरफ से मुहैया कराई गई। इस मौके पर स्थित उपस्थित पत्रकारों में एडवोकेट मुकेश यादव, जिला प्रवक्ता, विजय शर्मा, जिला महासचिव, यश बंसल, जिला प्रसार प्रचार मंत्री, संजू सैनी जिला कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार बंसल पावटा तहसील अध्यक्ष प्रहलाद सेन पावटा उपाध्यक्ष मुकेश कुमार टेलर संगठन मंत्री, शशि कुमार शर्मा, तहसील महासचिव, मनीष कुमार सेन, कोषाध्यक्ष तहसील पावटा, विजय सिंह चौधरी कोटपूतली उपाध्यक्ष, बिल्लू राम सैनी कोटपूतली तहसील संगठन मंत्री, इसाक मोहम्मद खान कोटपूतली सह सचिव सहित कार्यक्रम में पधारे पत्रकार गणों को उनके आईडी कार्ड वितरित किए गए। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह लाइव रहा जिसे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव जी सत्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी एल शर्मा जी का समय-समय पर परामर्श भी प्राप्त हुआ।
जिला अध्यक्ष बंसल ने बताया कि कि न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय का शीघ्र ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी एल शर्मा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन आयोजित होने वाला है जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर की जा रही है। शीघ्र ही सम्मेलन की तारीख घोषित कर के सभी सदस्यों को सूचित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में डॉक्टर अभिलाष मीणा, सुरजीत सिंह, महिला कांग्रेस की जिला प्रवक्ता श्रीमती कमलेश बंसल, अपूर्व देव श्री बृजभूषण कोशिक, जगन जी यादव, सुभाष यादव एडवोकेट अशोक कुमार सैनी सहित अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।