अलवर (दीक्षित कुमार ) जिला स्पेशल टीम भिवाड़ी के अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एवं नीमराना थाना कस्बा से मोबाईल व बाइक चोरी की वारदात का खुलासा किया। वारदात के दौरान अपराधियों द्वारा बरती गई पूरी सावधानी पर पुलिस की मेहनत भारी पड़ गई। टीम के सदस्यों द्वारा नीमराना कस्बे के करीब 100 कमरों की सीसीटीवी फुटेज को ट्रैक किया जा कर मोबाईल छीनने की वारदात में प्रयुक्त पावर बाइक जब्त की।
साथ ही बदमाशों के कब्जे से 6 बाईक और 17 मोबाइल बरामद किए। नीमराणा कस्बे में लगातार हो रही मोबाइल व बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए डीएसपी महावीर सिंह द्वारा थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिनके द्वारा मामलात में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए कृष्ण कुमार निवासी बेलनी थाना शाहजहांपुर अनूप उर्फ चोटी निवासी कीराड़ोदा थाना सदर नारनौल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 बाईक व 17 मोबाइल बरामद किए गए
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।