नीमराना (केडीसी) थाना पुलिस को रात को सूचना मिली कि बाटखानी गॉव में एक पिकअप ने कार को टक्कर मार दी। नीमराना थाना पुलिस मौके पर पहूॅची तो देखा कि पिकअप में गौवंश भरे हुए थे और गौतस्कर फरार हो चुके थे।
क्षतिग्रस्त पिकअप से गौवंशों को गौशाला में पहूॅचाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को दूसरी सूचना मिली कि एक और पिकअप गड्डें में कूद कर फंस गई है।
उसमें भी गौवंश भरे थे और गौतस्कर फरार हो चुके थे। गौवंशों को गौशाला में पहूॅॅचाया गया। सुबह गड्डे मंे फंसी हुई पिकअप में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
जिस पर दमकल की सहायता से काबू पाया गया। पुलिस गौ तस्करों की तलाश और पिकअप में लगी आग के कारणों की जॉच में जुट गई है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।