नीमराणा (केडीसी) पंचायत चुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने जिला पार्षद व पंचायत समिति वार्ड सदस्य के टिकट के सिम्बल जमा कराने के बाद नाराजगी सामने आने लगी है। नीमराणा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष हाकिम सिंह चौहान ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा को इस्तीफ़ा भेज दिया है। वहीं बानसूर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले ही बुला दिए थे टिकट वालों को…भाजपा के बड़े नेताओं ने जिला पार्षद के चुनाव में जिनके टिकट फाइनल किए उनको एक दिन पहले ही जिला मुख्यालय पर बुला लिया था। जिनको सूचना नहीं मिली उन संभावित प्रत्याशियों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि टिकट नहीं मिला। इसके बाद से ही उनके भी बगावती तेवर शुरू हो गए हैं। कुछ तो निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं तो कुछ खिलाफत करने का निर्णय कर चुके हैं। बानसूर में डॉ रोहिताश्व समर्थकों के टिकट कटे….अलवर के बानूसर में पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा के समर्थकों के जिला पार्षद व पंचायत वार्ड मेंबर के टिकट काट दिए हैं। जिसके कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। कुछ कार्यकर्ता तो शुक्रवार को सिम्बल जमा होने के बाद से ही खिलाफत पर उतर आए हैं। बानसूर के भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया गया। केवल यह देखकर टिकट काट दिया कि कौन पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा के समर्थक रहे हैं। हर तरफ बगावत के शुरू….पार्टियों की ओर से सिम्बल जमा होते ही बगावत के शुरू उठने लग गए हैं। हालांकि तीन बजे तक पार्टियों ने सिम्बल तो जमा करा दिए थे। लेकिन सूची जारी नहीं की गई। जिसका आमजन को इंतजार है। वैसे प्रत्याशियों को पता लग चुका था कि किसके नाम से सिम्बल जमा हुआ है। तभी से कार्यकर्ता अपनी-अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे हैं। अब आगे देखना यह है कि इनमें से कितने बगावत पर उतरते हैं और कितने चुनाव में अपनी ही पार्टी की खिलाफत करते हैं। जानिए जिला पार्षद चुनाव में पार्टियों ने किसको टिकट दिया…अलवर में 352 पंचायत समिति के वार्ड मेंबर और जिला परिषद 48 वार्ड मेंबर के चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस ने शुक्रवार को सीधे सिम्बल जमा करा दिए। प्रत्याशियों के टिकट फाइनल हो गए हैं। अब टिकट की लड़ाई खत्म हो गई। लेकिन, बगावत शुरू हो गई है। जिनको टिकट दिया गया है उन प्रत्याशियों को पार्टियों की ओर से एक दिन पहले शाम को ही सूचना भिजवा दी गई। उनको नेताओं ने पहले ही बुला भी लिया था। जिनके पास कल से अब तक कोई सूचना नहीं आई मतलब उनको टिकट नहीं मिला।नीमराना पंचायत समिति का वार्ड 9 बना राजनीति अखाड़ा… पंचायत समिति के वार्ड 9 से बीजेपी उम्मीदवार किरण सुंदरपाल यादव को वही कांग्रेस ने कमलेश बाबूलाल यादव को उम्मीदवार बनाया है पंचायत समिति का यह वार्ड सबसे हॉट बना हुआ है। दोनो पार्टियों ने नीमराना कस्बे से टिकट न देकर दोनो फ़ौलादपुर से ही उम्मीदवार उतारे है यह मुकाबला कांग्रेस से उम्मीदवार कमलेश देवी पूर्व में फ़ौलादपुर से सरपंच रह चुकी है और इनके पति बाबूलाल यादव भी सरपंच रह चुके हैं दूसरी ओर भाजपा से किरण यादव फ़ौलादपुर ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ चुकी है जबकि सफलता हाथ नही लगी थी अब पंचायत समिति सदस्य के रूप में भाग्य आजमाकर प्रधानी की ताल ठोकेंगी। देखते हैं दोनो पार्टियो में मतदाता किसको जिताते है जो भी जीतकर आयेगा वह नीमराना पंचायत समिति के प्रधान के रूप में दावेदारी जतायेगें।क्या फ़ौलादपुर में प्रधानी आ पायेगी…दोनो उम्मीदवारों की पृष्ठ भूमि राजनीति से ही रही है। भाजपा उम्मीदवार किरण यादव स्वंय सरपंच का चुनाव लड़ चुकी है जबकि इनके पति सुंदरपाल यादव भी पिछली योजना में सरपंच रह चुके हैं वही कांग्रेस से उम्मीदवार कमलेश देवी फ़ौलादपुर से सरपंच रह चुकी है जबकि इनके पति बाबूलाल यादव भी एक योजना में सरपंच व दूसरी योजना में सुंदरपाल से कांटे की टक्कर के बाद हार का सामना कर चुके है। 9 नम्बर वार्ड मे एक दूसरे के घुर विरोधी रहे पूर्व सरपंच एवं डेलीगेड विद्यासागर यादव एवं बाबुलाल यादव इस चुनाव मे एक ही खेमे मे नजर आ रहे है वही विद्यासागर के पीसीसी सचिव पुत्र ललित यादव भी अपनी राजनैतिक वैतरणी को पार करने की जुगत मे कमलेश बाबुलाल को नीमराना प्रधान बनाने की जुगत मे लगे हुऐ है। इधर भगवा वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी भी भाजपा टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय खम्ब ठोक चुके है। नीमराना मे दोनों प्रमुख प्रार्टियों द्वारा टिकट नहीं दिये जाने से नाराज नीमराना एवं दीपेश मिलकर नया समीकरण बना सकते है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।