नीमराणा (केडीसी) कस्बे के मध्य बने कैम्बे होटल को डिफॉल्ट होने के बाद सोमवार को कोर्ट के आदेश के चलते रीको के अधिकारियो ने अपने कब्जे में ले लिया है। नीमराणा रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक एस.सी गर्ग ने बताया कि कस्बे के मध्य बने कैम्बे होटल की प्रोडक्सन आरसी , इकनॉमिक चार्जेज , बैंक बैलेंस के बाद टाइम पर चार्जेज नही देने के बाद रीको के द्वारा 2015 में अलाटमेंट घोषित कर दिया था ।
डिफाल्टर पाए जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर रीको के अधिकारियों ने वीडियो व फ़ोटोग्राफी करवाकर होटल को अपने कब्जे में ले लिया है। ।
ज्ञात रहे करीब 7 साल पहले होटल में रात दो बजे के करीब अचानक से आग लग जाने के बाद दो विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई थी । जिसके बाद होटल प्रबंधन मौके से फरार हो गया था । रीको के द्वारा एकाएक की गई कार्रवाई के बाद कस्बे मे चर्चाओं का बाजार गर्म है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।