नीमराना (केडीसी) नीमराना पुलिस थाने से महज आधा किलोमीटर दूर बदमाशों ने पीजी पर बेखोफ होकर फायरिंग कर युवक का अपहरण कर भागने लगे। मोके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह अपहरण कर ले जाने युवक को छुड़ा लिया। पीड़ित युवक नरदेव ने बताया वह बाजार गया हुआ था।
तभी उसके साले ने फोन पर सूचना दी कि एक दर्जन बदमाशों के द्वारा फायरिंग कर एक युवक का अपहरण कर ले गए है। जिस पर मैं मौके पर पहुंचा तो एक दर्जन लोग दो बाइकों व गाड़ी में जा रहे थे। जिस पर मेरे साले को किसी तरह से छुड़वा लिया। साथ ही फायरिंग व अपहरण की वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साथ ही पीड़ित पक्ष के द्वारा नीमराणा पुलिस थाने में नामजद एफआईआर दे दी है। आपको बता दे कि नीमराणा व बहरोड क्षेत्र में आये दिन रंगदारी व फायरिंग की घटनाएं हो रही है।
लेकिन बदमाशो में पुलिस का जरा भी डर नही है और वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। अब देखना है कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।