कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी)अखिल अनुसूचित जाति समन्वय परिषद् के तहसील अध्यक्ष राजेश हाडिया व बलवन्त मीणा ने निजी बैंकों द्वारा जयपुर, अलवर तथा सीकर जिले के अधिकांश सरकारी संस्थानों को विज्ञापन का अड्डा बना दिये जाने से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की हैं।
हाडिया व मीणा ने बताया कि अलवर, जयपुर तथा सीकर जिले के किसी भी गांव में चले जाइये अधिकांश गांवों के राजकीय विद्यालय, अस्पताल व सरकारी कार्यालयों के बाहर निजी बैंक अपने प्रचार प्रसार करने के माध्यम से इन सरकारी संस्थानों का छोटा सा नाम अंकित कर उनके मुख्य दरवाजे के सामने अपना बड़ा होर्डिंग लगाकर विज्ञापन कर रहे है।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।