ख़बराना। संवाददाता पंडित पवन भारद्वाज – मुंडावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत करनिकोट के नया गांव में श्याम बाबा का जागरण व भंडारा ग्रामीणों के जन सहयोग से श्याम मंदिर परिसर में किया गया । सोमवार को रात्रि जागरण हुआ व मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ।
बाबा के भजनों का गुणगान जागरण अंजू सैनी, संजय कसाना एंड पार्टी, रिंकू डांसर सहित अनेक कलाकारो ने किया। जागरण के दौरान झांकियां मनमोहक सजाई गईं । जागरण में कृष्ण सुदामा की झांकी को देखकर लोगों में प्रेम के आंसू छलक आए । मंगलवार को प्रात: 11 से शाम तक भंडारे में आस पास गावों के ग्रामीणों ने प्रसादी पाई । भंडारे में जनप्रतिनिधि भी पहुंच कर बाबा के दरबार में धोक लगाकर बाबा का आशीर्वाद व प्रसादी ली ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।