बहरोड़ (दीक्षित कुमार ) नवनियुक्त थानाधिकारी सुणीलाल मीणा ने सड़क पर यातायात को सुचारू करने के लिए रविवार शाम को कस्बे के मुख्य मोर्गो पर फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान सड़क के नजदीक लगी रेहड़ी ठेलियों को सड़क से दूर लगाने के दिशा निर्देश दिये।
यातायाता व्यवस्था को बाधित करने वाले सड़क पर खड़े कार, बाईक आदि वाहनों को हटवाया गया।
थाना अधिकारी ने बताया कि रोड़ पर गाड़िया खड़ी कर देतें हैं, दुकानदार भी सामान बाहर रखते हैं, ठेले सड़क किनारे लगाये जाते हैं।
जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता। पुलिया के नीचे भी जाम की स्थिति बनी रहती है।
उसको मध्येनजर रखते हुए आज दुकानदारों और ठेले वालों से कहा गया है कि रोड़ को छोड़कर दूर लगायें।
यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए व्यवस्था की गई है।
अगर ये नहीं हटाते हैं तो कल से चालान काटे जायेंगे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।