खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली आज कल्याणपुरा खुर्द ग्राम से नव चयनित तीनों सहायक आचार्य का श्रीदेवनारायण गुर्जर समाज कल्याण समिति कोटपुतली द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। समिति की ओर से डॉ मालीराम कसाना, व्याख्याता रामावतार कसाना,ओम प्रकाश जंगल अध्यापक द्वारा तीनों नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हुकुम सिंह, घनश्याम कसाना और चंद्र प्रभा का साफा पहना कर मलयर्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। समिति के सतीश सराधना, हंसराज पायला ,विक्रम सिंह, पूरण कसाना प्रिंसिपल द्वारा उद्भोदन किया और उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम, कांग्रेस नेता सेढू राम कसाना , बीजेपी नेता रोहिताश्व कसाना, लीलाराम गोलिया, सुगाराम बावता, मुंशी कसाना ने भी विचार प्रकट किए। इस अवसर पर नेकीराम, रजनीश , असराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालन प्रोफेसर जगराम कसाना ने किया। इस अवसर पर ग्राम कल्याणपुरा खुर्द के शैक्षणिक वातावरण और शिक्षा के प्रति समर्पण की समिति द्वारा प्रशंसा की गई। आगामी वर्षों में सिविल सेवा सहित अनेकों क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।
उक्त कार्यक्रम के बाद जारा बाबा की ढाणी में स्वागत सम्मान किया गया जिसमें भालोजी सरपंच देवेंद्र यादव द्वारा साफा पहना कर लड्डू बांट कर स्वागत किया गया।
देवेंद्र यादव ने ग्राम कल्याणपुरा खुर्द के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया। विदित हो ग्राम कल्याणपुरा खुर्द में एक भी कोर्ट केस नही और शराब बंदी तथा नॉन वेज बंद है जिसके लिए ग्रामीणों की बाबा लक्ष्मी दास के प्रति मान्यता है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद