आंतेला (बिल्लुराम सैनी) कस्बे में हिन्दू नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।यूथ आफ इंडिया ग्रुप आंतेला व आम नागरिकों ने नववर्ष के उपलक्ष्य में एक दूसरे को मुंह मीठा करवाकर नवसंवत्सर का स्वागत किया।केसरिया पताका के साथ बाइक रैली निकाली गई।वही सरपंच जयराम नागर ने गणगौरी बाजार से रैली को रवाना किया।रैली गांव में मुख्य बाजार से गांव के चारों ओर गुजरते हुए सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।समाज सेवी पूरण कुमावत ने बसंत ऋतु व प्रकृति पर विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल युवाओं को हिन्दू नवसंवत्सर पर पूरण यादव ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश हित समाज हित में अपना श्रैठ योगदान दे।नवसंवत्सर पर व्यसनों से दूर रहने का संकल्प लें। इस दौरान युवाओं ने बाइक रैली निकालते हुए क्षेत्र को श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान किया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह,तेज सिंह, हंस सैनी,अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में उत्साह के साथ अनेको ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।