ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता विषय पर अमाई रोड़ स्थित हँस पी.जी. कॉलेज में आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय अभियान के द्वितीय दिन जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर डीएसपी डॉ. संध्या यादव ने प्रशासनिक अधिकारी आवासीय परिसर में पक्षियों के लिए बांधे गये परिन्डों में पानी व चुग्गा डालते हुए कहा कि जागरूकता रैली के द्वारा लोगों को पशु-पक्षियों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी को उजडऩे के कगार पर पहुँचाने में जो कारक उतरदायी है उन पर कभी हमने विचार नहीं किया। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी व मौसम में आ रहे बदलाव इस बात का संकेत दे रहे है कि यदि हमने पर्यावरण रक्षा की गंभीर कोशिशें नहीं की तो आने वाले दिनों में स्थिति इतनी भयावह हो जायेगी जिसे सम्भालना मुश्किल हो जायेगा।
इसलिए समय-समय पर जागरूकता रैलियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाना चाहिये। जागरूकता रैली महाविधालय परिसर से शुरू होकर प्रशासनिक अधिकारी आवास, दुर्गा माता मंदिर, परिषद् पार्क, एलबीएस कॉलेज होते हुए वापस हँस कॉलेज पहुँची। इस दौरान डॉ. बलीराम, डॉ. सरवन्ता यादव, रामलाल यादव, सुल्तान यादव, अमित गोस्वामी, कृष्ण कुमार सैनी, अजय सुरेलिया, धनीराम यादव, शिम्भुदयाल यादव, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद