बॉलिवुड (केडीसी) के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार नसीरुद्दीन शाह को 29 जून के दिन मुंबई के खार स्थित ‘हिंदूजा हॉस्पिटल’ में एडमिट कराया गया था। इसपर ख़बराना टीम ने नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना शाह से खास बातचीत की है। रत्ना शाह ने ऐक्टर की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया कि अभी वह एकदम ठीक हैं। ख़बराना से बात करते हुए रत्ना ने कहा, ‘नसीरुद्दीन पूरी तरह ठीक हैं। उनके फेफड़े पर एक छोटा सा स्पॉट है, जिसका इलाज चल रहा है। पूरी उम्मीद है कि उन्हें कल तक छुट्टी मिल जाएगी।उन्होंने आगे कहा, यह सिर्फ निमोनिया है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि फेफड़े पर जो स्पॉट पाया गया है वह अभी एक छोटे से हिस्से में है इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही यह ठीक हो जाएगा। नसीरुद्दीन शाह के भतीजे मोहम्मद अली शाह ने भी कहा, मेरे पिताजी ने उनसे फोन पर बात की थी। वह ठीक हैं। यह निमोनिया है, लेकिन इसमें चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है।’
नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने कहा की वो दो दिन से हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनके शुरुआती चैकअप में जैसे ही निमोनिया का पता चला उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल नसीरुद्दीन शाह वेब शो ‘बंदिश बैंडिट्स’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज