कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) स्थानीय थाना पुलिस ने विगत 31 मई की देर रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई नर्सिंग छात्र की हत्या का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक आरोपी को निरूद्ध किया है। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कोटपूतली थाना ईलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा विगत 31 मई की देर रात्रि को इनोवा गाड़ी लूट के ईरादे से की गई थी। जिसके लिए इनोवा सवार पर फायरिंग की। जिससे घटनाक्रम में घायल नर्सिंग छात्र संजय की विगत 5 जून को जयपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए प्रयास शुरू किये। जांच में सामने आया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा इनोवा गाड़ी लूट के ईरादे से पूतली कट के पास एक होटल के सामने राजमार्ग की दिल्ली लेन में खड़ी इनोवा गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों पर कट्टा तान दिया था। जिससे कार सवार गाड़ी को पुलिया के नीचे होते हुए बुढ़ी के होटल तक भगा ले गये। इतने में मृतक संजय इनोवा गाड़ी से उतरकर पेशाब करने लगा। गाड़ी का पीछा करते हुए बदमाश भी मौके पर पहुंचे एवं गाड़ी का शीशा तोडकऱ मृतक से मारपीट करने लगे। इस पर गाड़ी में बैठा दूसरा व्यक्ति मृतक संजय को किसी तरह गाड़ी में बैठाकर मौके से जाने का प्रयास करने लगा तो इनोवा गाड़ी लूट की योजना में विफल होने के कारण बदमाशों ने गाड़ी में पीछे बैठे संजय पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। जो कि शीशे को पार कर संजय के सिर में जा लगी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए आई.जी. जयपुर रेंज डॉ. हवासिंह घुमरिया व एस.पी. डॉ. शंकरदत्त शर्मा के निर्देशानुसार एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वां व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों ने वारदात के खुलासे के लिए पूर्व के लूट, डकैती व हत्या के आरोपियों से पुछताछ एवं अन्य स्त्रोतों से सूचना का संकलन कर सफलता हांसिल करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त व शुटर लेखराज उर्फ लक्खा (20) पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम नौरंगपुरा थाना सरूण्ड (कोटपूतली) को जयपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना के ही एक अन्य बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है। वहीं मामले में वांछित दो आरोपी अभी फरार है। पुलिस की पुछताछ में मुख्य अभियुक्त लक्खा शुटर ने जयपुर शहर के विश्वकर्मा, मुरलीपुरा थाना ईलाके में पैदल चलते व्यक्तियों व वाहन चालकों को देशी कट्टा दिखाकर लूट की करीब 25 वारदातें कबुली है। इन वारदातों में उसने मुरलीपुरा थाना ईलाके में करीब 1 लाख 95 हजार रूपयों की नकदी व 9 मोबाईल एवं विश्वकर्मा थाना ईलाके में 67 हजार रूपयों की नकदी व 4 मोबाईल लूट की वारदात करना कबुल किया है। दोनों ही मुल्जिमों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। ऐसे पहुंची पुलिस मुल्जिमों तक :- घटनाक्रम के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये। साथ ही घटना स्थल से बीटीएस उठाकर थाना ईलाके में लगभग 200 चालानशुदा अपराधियों को बुलाकर पुछताछ की। संदिग्ध मोबाईल ट्रेस कर करीब 1 हजार लोगों से घटनाक्रम में पुछताछ की गई। बाकी के फरार दोनों मुल्जिमों की तलाश अभी जारी है। जयपुर ग्रामीण डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने घटनाक्रम के खुलासे में विशेष सहयोग करने वाले हैड कानि. ईश्वर व कानि. धर्मपाल समेत टीम के सदस्यों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।