खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली नारेहडा के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में रामलीला कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष ओम सिंह नंबरदार,उपाध्यक्ष कैलाश चंद मीणा,कोषाध्यक्ष नानगराम सैनी, सहकोषाध्यक्ष महिपाल सिंह, स्टोर कीपर नानगराम सैनी, सहायक स्टोर कीपर रतन सिंह तवर,सचिव सुनील कुमार बासनिवाल को नियुक्त किया गया।
इसके अलावा संरक्षक मंडल में मांगू सिंह, शंकर लाल ठेकेदार, सीताराम अग्रवाल, जसवंत माठ, अर्जुन लाल सैनी, जगदीश सिंह गुरुजी, फुलचंद, कलाकार चयन में भवानी सिंह, ओम सिंह नंबरदार, करतार सिंह, फतेह सिंह, रुपेश शर्मा, रूप सज्जा ओम प्रकाश सैन, मंच सज्जा लालचंद जांगिड़, रतन सिंह तवर, नानगराम सैनी, विरेन्द्र सिंह तंवर को नियुक्त किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद