ख़बराना – रमाकान्त शर्मा
उद्योग एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने नारायणपुर से देव महाराज की झंडा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उद्योग मंत्री के साथ पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना और गुर्जर समाज के पद यात्री उपस्थित रहे।
पद यात्री 1 सितम्बर को पहुचेंगे देव धाम
देव नारायण पद यात्रियों का जत्था हाथ में बाबा के झंडे लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए बाबा की झांकी लेकर मुख्य मार्गों से निकला तो पदयात्रीयों के जत्थे का गुर्जर समाज के लोगों ने स्वागत किया। पदयात्रियों का जत्था 1 सितंबर को देव धाम जोधपुरिया पहुंचकर बाबा का निशान चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना करेंगे।
इस अवसर पर हीरालाल धाबाई, मातादीन प्रधान, सुगन चन्द, पुर्ण भूमला, शीशराम रावत, मुकेश पूर्व सरपंच, भवानी सैनी, रोहिताश सैनी, भागीरथ सैनी खरकड़ी आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद