कोटपूतली (बिल्लूराम सॆनी) एक और जहाँ क्षेत्र में आए दिन छीना झपटी, चैन स्नेचिंग व पर्स चोरी आदि की विभिन्न आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहीं दूसरी और बुधवार को कस्बे में एक शख्स ने लावारिस पड़े मिले नकदी व जेवरात से भरे पर्स को थाने में जमा करवाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला बुचाहेड़ा, वार्ड नम्बर 31 निवासी कैलाश चंद सैन गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे कस्बे के सर्विस लेन स्थित एसबीआई बैंक में किसी कार्य से गया था। जहाँ से वापिस निकलते वक्त मुख्य द्वार के बाहर रैलिंग के पास लावारिस अवस्था में एक पर्स पड़ा मिला। जिसे खोलने पर करीब 19600 /- रुपयों की नकदी व जेवरात भी थे। आस पास देखने पर भी उसका कोई स्वामी नहीं मिला। इस पर कैलाश ने स्थानीय थाने पहुँचकर उक्त पर्स एसएचओ सवाई सिंह को सुपुर्द किया। उनकी ईमानदारी देखकर थाने थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मियों व आमजन ने कैलाश की ईमानदारी की सराहना भी की। एसएचओ सवाई सिंह ने कहा की बहुत कम ऐसा होता है जब लोग इस प्रकार ईमानदारी का परिचय देते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कैलाश की सराहना करते हुए उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक से पुरुस्कृत करवाए जाने की घोषणा की। साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस भी सम्मानित करवाए जाने के लिए अनुशंषा किये जाने की बात भी कही। ड्यूटी ऑफिसर एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति का अगर उक्त पर्स हो तो वह थाना कोटपूतली पर आवश्यक जानकारी व दस्तावेज के साथ संपर्क कर प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि कैलाश कचहरी का सामान्य कागजी कार्य करते हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ साथ श्री नारायणी सेना सैन समाज में जिला संरक्षक के पद पर भी कार्यरत हैं। इस दौरान पार्षद रामकरण सूद, सैन समाज के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन, राकेश छावड़ी भी मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद