ख़बराना। रवि कुमार सैनी
शाहपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत मनोहरपुर के वार्ड संख्या 39 में पानी सप्लाई की पाइप लाइन गहरी हो जाने पर कई घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। नई पाइप लाइन डालने की मांग को लेकर लोगों ने वार्ड पंच अनीता कांसोटिया के नेतृत्व में जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव कर जल्द पाइपलाइन डालने की मांग की। जन आंदोलन की दी चेतावनी इस दौरान जलदाय विभाग के नानकराम जांगिड़ ने शीघ्र ही पाइप लाइन डालने का आश्वासन दिया। वार्ड पंच अनीता कांसोटिया ने बताया की वार्ड नंबर 39 की गली व छोटू राम बेनीवाल के मकान से हनुमान सहाय बेनीवाल के मकान तक पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। करीब 2 महीने पहले भी विभाग ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पाइपलाइन डाली जाएगी लेकिन अभी तक पाइपलाइन नहीं डाली गई। उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह में समाधान नहीं किया गया। तो लोग जन आंदोलन करेंगे। इस पर जलदाय विभाग के नानकराम जांगिड़ ने कहा कि जल्द ही पाइपलाइन डालकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पंच प्रीतम सोनी, बिट्टू कांसोटिया, आशीष कांसोटिया, विक्रम बेनीवाल, हनुमान सहाय बेनीवाल, रामजी लाल बेनीवाल सहित कई वार्ड वासी मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद