बॉलीवुड (केडीसी) लंबे समय से बीमार चल रहे 98 वर्षीय ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्हें सांस लेने में लगातर तकलीफे हो रही थी, जिसके बाद उन्हें उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में 30 जून को भर्ती कराया गया था। जहां आज अल सुबह उन्होंने दुनियां को अलविदा कहां। युसुफ खान से दिलीप कुमार बने ट्रेजडी किंग ने साल 1944 फिल्म ज्वार भाटा से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत की थी, वहीं सायरा बानो ने साल 1961 में फिल्म जंगल से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। दलीप कुमार को मुम्बई मे ही सुपुर्दे खाक किया जायेगा। ख़बराना परिवार ट्रेजडी किंग को अपनी सादर भावांजली अर्पित करता है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज