कोटपूतली / पावटा (बिल्लूराम सैनी) नगरपालिका पावटा- प्रागपुरा मे कचरा उठाने में लगाये गये वाहन चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति के पैर में फेक्चर हो गया। संकल्प हरियाली के संयोजक नीरज सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका पावटा प्रागपुरा में कचरा उठाने के लिए लगा वाहन बुधवार सवेरे पावटा कस्बे के नदी क्षेत्र में कचरा डालने के लिए गया था वहां कचरे में पॉलिथीन उठा रहे पावटा कस्बा वार्ड नं 4 निवासी मिथुन खान पुत्र जगमाल खान को कचरे की गाड़ी से टक्कर लगने से मिथुन वहीं गिर गया और वाहन चालक ने उसके पैरों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल व्यक्ति को राजकीय जिला अस्पताल कोटपूतली में उपचार के लिए भर्ती कराया। मिथुन की माता गुड्डी देवी का कहना है कि मिथुन कस्बे में कचरे से पॉलोथिन, कचरा बिनकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। घायल मिथुन की माता गुड्डी देवी ने प्रागपुरा पुलिस थाने पहुंचकर नगर पालिका प्रशासन व वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद