अलवर (दीक्षित कुमार) नगर परिषद आयुक्त के होमगार्ड 40 वर्षीय परमिंदर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को परिजनों ने सामान्य चिकित्सालय में शव नहीं लेने और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
मृतक के परिजनों और परिचितों ने हॉस्पिटल गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया।
इस दौरान मार्ग जाम हो गया। परिजनों का कहना है कि नगर परिषद में पिछले दिनों हुई एसीबी की कार्रवाई के बाद परमिंदर सिंह तनाव में चल रहा था।
मृतक के भाई गगनदीप ने कोतवाली थाने में तत्कालीन आयुक्त कमलेश मीणा, ड्राइवर जगदीश, एसीबी में गिरफ्तार पार्षद नरेंद्र मीणा और एक महिला पायल सैनी पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना था कि ये लोग मुंह खोलने पर बहुत बड़ा नुकसान करने की धमकी देते थे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।