ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली कस्बे मे नगर परिषद द्वारा पॉलिथीन की धरपकड़ का अभियान जारी
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के तहत् गठित दस्ते द्वारा अधिशाषी अभियन्ता दीपक मीणा के नेतृत्व में प्लास्टिक कैरी बैग जब्ती तथा जुर्माना अधिरोपित करने की कार्यवाही की गई ।
नगर परिषद के दस्ते के द्वारा विविध स्थानों से लगभग 670 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया एवं कुल 7100 रूपये का जुर्माना वसूली करते हुए पुनः विक्रय / उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई ।
नगर परिषद् कोटपूतली द्वारा परिषद् क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु व्यापक प्रचार – प्रसार करवाया जा रहा है । साथ ही उपयोग करने वालों के विरूद्ध जब्ती / जुर्माना लगाने की कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी ।
अतः क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा बैन किये गए सभी प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का विक्रय / उपयोग नहीं करें अन्यथा नियमानुसार जुर्माना वसूली अथवा सीजर की कार्यवाही की जावेगी ।
साथ ही आगजन से भी यह अपील है कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग नहीं करें ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद